Sabudana khichdi Recipe (साबूदाना की खिचड़ी )

Sabudana khichdi Recipe
Sabudana khichdi Recipe
Spread the love

साबूदाना (Sabudana khichdi Recipe) से बने डिश (dish) का प्रयोग हम ज्यादातर व्रत (vrat) में ही करते है। यह काफी स्वादिष्ट और हल्की होती है। लेकिन यह हल्की होने के साथ-साथ बहुत ही पौष्टिक(healthy) होती है। जो हमें व्रत के दौरान काफी मात्रा में ऊर्जा (energy) देती है। तो आईये आज हम भी साबूदाना की खिचड़ी (Sabudana khichdi Recipe) बनायेंगें।

आवश्यक सामग्री (Ingredients for Sabudana khichdi Recipe)sabudana khichdi recipe
बड़ा साबूदाना -1 कप
आलू -1 ( लम्बे लम्बे पीस में कटा हुआ)
जीरा- 1 चम्मच
मूंगफली के दाने – 2 चम्मच ( भुने हुए )
सेंधा नमक – स्वादानुसार
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई )
काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
नीबू का रस – 1 चम्मच
हरा धनिया – 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ )
घी – 2 चम्मच

विधि (how to make sabudana khichdi)-

सबसे पहले साबूदाने को 5-6 घंटे के  लिए  पानी में भिंगो दें। साबूदाने में केवल इतना ही पानी डाले जिससे वो पानी में भींग जाये। आलू को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें। मूंगफली के दानों को दरदरा पीस लें। एक पैन में  तेल  डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाये तब उसमे जीरा डाल दें। अब इसमे आलू , मूंगफली , सैंधा नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च  डालें और अच्छे से मिक्स करें। और ढककर करीब 5 मिनट तक पकाये , जब तक आलू गल न जाये। जब आलू गल जाय तब इसमे भींगा हुआ साबूदाना मिलायें। और इसे लगभग 4-5 मिनट तक  ढककर गलने तक पकाये। जब साबूदाना गल जाता है तो यह पारदर्शी दिखने लगता है।  अब इसमे नीबू का रस मिलाये और गैस बंद कर दें। स्वादिष्ट साबूदाना की खिचड़ी तैयार है। इसे हरे धनिये से गार्निश करके गर्म गर्म सर्व करें।


Spread the love

You may also like...

3 Responses

  1. sushmita says:

    Bahut hi sundar tarike se aapne isko bataya.. Dhanyawad 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *