Home Remedies For Dandruff (ड़ेंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय)

63298ba576122174131f97df28b8dcf9
Spread the love

सर्दियो में खासकर हमें ड़ेंड्रफ की समस्या (Home Remedies For Dandruff ) से गुजरना पड़ता है। जब बालों में डेंड्रफ हो जाता है  तो बाल बेजान होकर गिरने लगते हैं और सिर में खुजली भी रहती है। तो  आईये आज हम बालों में डेंड्रफ को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies For Dandruff ) के बारे में बात करें।

ड़ेंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Dandruff) :-

1. नारियल के तेल में कपूर मिला कर अच्छी तरह से बालों में तथा बालों की जड़ो में लगाएं। कुछ ही दिनों में  डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी।
2.
बालों मे सरसों के तेल की मालिश करें। और मालिश करने के आधे घंटे बाद तौलिया को गर्म पानी में भिगोकर उसे निचोड़ लें और सिर पर लपेट लें। ऐसा करने से सिर के रोम छिद्र खुल जाते है। और करीब 15 मिनट बाद सिर धो लें।
3.
ड़ेंड्रफ से  के लिए चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर, उस पानी से सिर धोने से डेंड्रफ दूर हो जाती है।
4.
अंडे का पीला भाग और खट्टे दही को मिक्स कर बालों में कम से कम आधे घंटे तक लगाने से डैंड्रफ को खत्म किया जा सकता है।
5
. खट्टे दही से सिर धोने पर भी डेंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है।
6.
नीबू का रस और काली मिर्च पाउडर मिलाकर बालों की जड़ों में लगाना भी अच्छा रहता है। इससे भी रूसी में फायदा  है।
7
. ग्लीसरीन और गुलाब जल को रोज बालों की जड़ों में लगाने से ये समस्या दूर हो सकती है।
8.
बथुए को पानी में उबाल कर उसी पानी से सिर धोने से भी ड़ेंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
9.
खट्टे दही में बेसन घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे बाद सिर धो लें। इससे बालों की डेंड्रफ तो खत्म हो ही जाएगी साथ ही बाल चमकीले भी हो जाते हैं।
10.
रीठे के पानी से सिर धोने से भी डेंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है।


Spread the love

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *